Chhattisgarh: विधायकों की घर वापसी, हफ्तेभर से दिल्ली में डेरा डाले विधायक एक ही विमान से लौट रहे छत्तीसगढ़, विक्ट्री साइन के साथ खिंचवाया फोटो

रायपुर। (Chhattisgarh) एक सप्ताह तक दिल्ली में डेरा डाले विधायक अब छत्तीसगढ़ वापस लौट रहे हैं। विधायकों का शक्ति प्रदर्शन खत्म हो चुका है। लखीमपुर खीरी की घटना के कांग्रेस नेतृत्व छत्तीसगढ़ के विधायकों को समय नहां दे पाए। अब सभी विधायक एक ही विमान से वापस रायपुर लौट रहे हैं। माना तो यह भी जा रहा था कि विधायकों की दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात और चर्चा होगी. मगर सीएम किसी विधायक से नहीं मिले।
(Chhattisgarh) बता दें कि आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, तभी विधायकों को सीएम के छत्तीसगढ़ सदन में रुकने की सूचना मिली. लेकिन वे किसी विधायक से मिल नहीं पाए। दिल्ली हवाई अड्डे पर बोर्डिंग के बाद विधायकों ने विक्ट्री साइन बनाकर फोटो भी क्लिक कराए।(Chhattisgarh) विधायकों की विक्ट्री साइन यह दर्शाता है कि वे जिस काम से दिल्ली आए थे। उसमे वे कामयाब रहे हैं।
ये विधायक गए थे दिल्ली
, कुंवर सिंह निषाद, विनय भगत, लक्ष्मी ध्रुव, रामकुमार यादव, शिशुपाल शोरी, लालजीत सिंह राठिया, संतराम नेताम, राजमन बेंजाम, डॉ. केके ध्रुव, उत्तरी जांगड़े और किश्मतलाल नंद , देवेंद्र यादव, चंदन कश्यप और गुरुदयाल बंजारे, आशीष छाबड़ा रविवार को दिल्ली गए। विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, विधायक रेखचंद जैन और अनूप नाग, ममता चंद्राकर शुक्रवार- शनिवार को दिल्ली पहुंचे। वहीं बृहस्पत सिंह, गुरुदयाल बंजारे, मोहित केरकेट्टा, डॉ. विनय जायसवाल, द्वारिकाधीश यादव, यूडी मिंज, पुरुषोत्तम कंवर, चंद्रदेव राय और प्रकाश नायक पहले से ही दिल्ली में ठहरे हुए थे।