
प्रशांत मिश्रा@कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में प्रभु श्री राम मंदिर के लिए भेजे जाने वाला अक्षत कलश यात्रा पहुंची। जिसका शहर के नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया। अयोध्या से पूजित अक्षत कलश मंगलवार को मनेंद्रगढ़ श्री राम मन्दिर से बैकुण्ठपुर लाया गया। ढोल नगाड़े के साथ शहर के नागरिकों ने भव्य शोभायात्रा के साथ कलश को प्रेमाबाग पहुँचाया। अक्षत कलश यात्रा पहले खरवत चौक पहुंचेगी और वहाँ से दो एवं चार पहिए वाहनो से श्रीराम यात्रा नगर पालिका कार्यालय पहुंची जहा पर इस यात्रा का पुष्प एवं माला से स्वागत वंदन किया गया। फिर नगर पालिका कार्यालय से रामभक्तों की पदयात्रा श्री राम मन्दिर प्रेमाबाग पहुंची।
इस अवसर पर काफी संख्या में रामभक्त इस अयोध्या के पूजित अछत कलश यात्रा में पीला या केसरिया वस्त्र धारण कर जय श्री राम के घोष लग रहे थे। गौरतलब है कि प्रभु श्री राम जी का भव्य मन्दिर, भगवान की जन्मस्थली अयोध्या में पूर्णत: की ओर है। अतः प्राणप्रतिष्ठा अभियान 22 जनवरी 2024 (सोमवार) के तत्वाधान में अखिल भारतीय निमंत्रण कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है।