Akhilesh को लगेगा तगड़ा झटका, आजम खान और शिवपाल यादव आ सकते हैं साथ

लखनऊ। शिवपाल यादव के बाद आजम खान खेमे से भी अखिलेश यादव के खिलाफ नाराजगी की खबरें लगातार आ रही हैं. सूत्रों के अनुसार, इस बीच आजम खान के करीबी नेता शिवपाल यादव के संपर्क में हैं और आने वाले समय में दोनों नेता एक साथ आ सकते हैं.
आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने रविवार को रामपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि अखिलेश ने पिछले ढाई साल में आजम को जेल से छुड़ाने के लिए कोई आंदोलन नहीं किया. इसके बाद से ही सपा में दरारें पड़ने की आशंका तेज हो गई है. हालांकि बाद में फसाहत अली ने यह भी कहा कि यह उनका ‘निजी दर्द’ है और वह आजम खां से कहेंगे कि अब फैसला लेने का वक्त है.
बता दे कि आजम खान पर रामपुर में अवैध जमीन पर कब्जा करने और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं, जिसके बाद फरवरी 2020 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. आजम की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को जमानत मिल गई थी, लेकिन फिलहाल आजम खान जेल में ही बंद हैं.