अजित पवार ने कहा था- नियति बुलाए तो जाना पड़ता है: 5 दिन बाद प्लेन क्रैश में मौत, कान्हेरी सभा का वीडियो वायरल

दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के निधन के बाद अब उनका 24 जनवरी का एक बयान चर्चा में है। बारामती के कान्हेरी गांव में हुई चुनावी सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अजित पवार मराठी में बोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि “यह दुनिया हमेशा के लिए नहीं है। अगर समय और नियति से पहले बुलावा आ जाए तो जाना पड़ता है।”
बताया जा रहा है कि 28 जनवरी को बारामती जाते समय हुए प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत हो गई। उनके निधन के महज 4-5 दिन पहले दिया गया यह बयान अब लोगों को चौंका रहा है। वायरल वीडियो में अजित पवार आगे कहते हैं कि राजनीति ही सब कुछ नहीं है। चुनाव के बाद राजनीति को भूलकर क्षेत्र के विकास और आर्थिक समृद्धि पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि वे जनता के प्यार के बल पर मेहनत कर रहे हैं और यही प्यार उनकी ताकत और प्रेरणा है।
अजित पवार के अंतिम संस्कार के बाद आज भी कई गतिविधियां जारी हैं। उनके बेटे जय और पार्थ शुक्रवार सुबह विद्या प्रतिष्ठान पहुंचे और अस्थियां एकत्र कीं। इस दौरान शरद पवार भी मौजूद रहे। वहीं प्लेन क्रैश वाली जगह पर पुलिस और SRPF की तैनाती है। पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर किसी भी तरह की एंट्री पर रोक लगाई गई है। महाराष्ट्र सरकार ने हादसे की CID जांच के आदेश दिए हैं।
इधर, अजित पवार के निधन के बाद राजनीति में हलचल तेज हो गई है। चर्चा है कि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी CM बनाया जा सकता है। वे अभी राज्यसभा सांसद हैं और बारामती सीट से चुनाव लड़ने की संभावना भी जताई जा रही है। साथ ही NCP के दोनों गुटों के विलय की अटकलें भी तेज हो गई हैं।





