मनोरंजन
अजय देवगन और एक्टर सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा

नई दिल्ली. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 विजेताओं का ऐलान हो गया है. इस साल लिस्ट में भारत की कई बढ़िया फिल्मों को लिया गया था. साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru बड़ी विजेता साबित हुई. वहीं संजय दत्त की फिल्म तुसलीदास जूनियर ने भी बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता.
इस साल लगभग 300 फीचर फिल्में और 150 नॉन फीचर में भेजी गई थीं. इसमें 30 अलग-अलग भाषाओं की फिल्में शामिल थीं. फिल्ममेकर विपुल शाह इस साल 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की 10 मेंबर्स की जूरी को लीड कर रहे हैं. दो साल इस अवॉर्ड फंक्शन को दिल्ली को आयोजित किया गया. पिछले साल कोरोना के चलते ऑनलाइन विजेताओं के नामों का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था.