
नितिन@रायगढ़।। सर्व विभागीय संविदा कर्मी महासंघ रायगढ़ के बैनर तले बड़ी संख्या संविदा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.संविदाकर्मियों ने पांच दिवसीय हड़ताल के माध्यम से अपने नियमितिकरण की मांग दोहराई है।
इस क्रम में बड़ी संख्या में जिले बाहर से आए संविदा कर्मियों ने शहर में एक रैली निकाली और सीएम भूपेश के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान बीते चार दिनों से हड़ताल में बैठे संविदा कर्मियों ने हड़ताल स्थल मिनी स्टेडियम से रैली के रूप कलेक्ट्रेट रायगढ़ तक पहुंचे और अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने राज्य सरकार को 26 जनवरी2023 तक का अल्टीमेटम दिया है. इनका कहना है कि इस दिन तक राज्य की कांग्रेस सरकार संविदा कर्मियों के नियमिति कारण की घोषणा करे।
यदि इस दिन तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं की तो राज्य भर के सभी सरकारी विभाग के संविदा कर्मी कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिससे सरकारी काम काज बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगा और इसके लिए हमसे झूठा वायदा करने वाली कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार दोषी होगी।