एयरपोर्ट का रनवे जलमग्न, दिल्ली-बिलासपुर फ्लाइट रायपुर डायवर्ट

बिलासपुर। बिलासपुर में लगातार बारिश के कारण बिलासा देवी केंवटीन एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया, जिससे सोमवार को दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को बिलासपुर में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। स्थिति को देखते हुए फ्लाइट को रायपुर डायवर्ट किया गया।
एलायंस एयर की यह उड़ान सुबह दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए 11:10 बजे बिलासपुर पहुंचने वाली थी, लेकिन खराब हालात के चलते पायलट ने विमान को रायपुर ले जाने का निर्णय लिया। रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट दोपहर 12:10 बजे उतरी, जहां करीब 40 से अधिक यात्रियों को उतार दिया गया। इसके बाद फ्लाइट को यात्रियों के बिना ही दिल्ली वापस भेज दिया गया।
रायपुर में उतरे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें निजी साधनों से बिलासपुर तक की यात्रा करनी पड़ी। वहीं, बिलासपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों को मायूस होकर अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। बारिश के चलते पहली बार नहीं है कि बिलासा एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
मानसून में अक्सर जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण रनवे पर पानी भर जाता है, जिससे विमानों की आवाजाही में बाधा आती है। यात्रियों और आम जनता ने इस पर नाराजगी जताते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन से स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कतें न हों।