एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अक्टूबर से होंगी बहाल, यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम

दिल्ली। एअर इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने बुधवार को जानकारी दी कि 1 अगस्त से चरणबद्ध तरीके से उड़ानें शुरू की गई हैं और 1 अक्टूबर तक सभी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी जाएंगी।
यह निर्णय अहमदाबाद विमान हादसे के बाद लिया गया है, जिसमें 12 जून को लंदन जा रहे एअर इंडिया के बोइंग विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 260 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद एयरलाइन ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी। सीईओ विल्सन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अब हर विमान उड़ान से पहले गहन जांच से गुजर रहा है। इसके साथ ही कठोर और बहुस्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं, ताकि यात्रियों का भरोसा कायम रहे और संचालन में कोई चूक न हो।
उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने आंतरिक प्रक्रियाओं को भी मजबूत किया है ताकि संचालन संबंधी चुनौतियों को कम किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी यात्रियों की असुविधा को कम करने और सेवा गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देते हुए एअर इंडिया ने पायलटों और चालक दल के लिए एक विशेष ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में मनोचिकित्सा सत्र, मूड ट्रैकिंग, जर्नलिंग और एआई चैटबॉट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह कदम पायलटों की मानसिक सेहत को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद हादसे के बाद उठाया गया है।