ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राज्योत्सव पर वायु सेना का रोमांचक एयर शो: आसमान में गूंजा ‘जय जोहार’ और ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित “सूर्यकिरण” एरोबेटिक टीम ने रोमांचक एयर शो प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित हजारों नागरिक उपस्थित रहे। वायु सेना के विमानों ने अनुशासन, सटीकता, परस्पर विश्वास और देशप्रेम के जज्बे के साथ अद्भुत हवाई करतब दिखाए।

‘सूर्यकिरण’ टीम के नौ हॉक-मार्क-132 फाइटर जेट्स ने हार्ट, डायमंड, कॉम्बैट तेजस, डीएनए और एरोहेड जैसे शानदार फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। जब विमानों ने आसमान में तिरंगे की ट्रेल छोड़ी, तो पूरा जलाशय ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारों से गूंज उठा। इस दौरान छत्तीसगढ़ निवासी स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल ने अपने कॉकपिट से “जय जोहार” और “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” का नारा लगाकर लोगों का अभिवादन किया, जिससे पूरा वातावरण गर्व और उत्साह से भर उठा।

टीम लीडर ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने राज्यवासियों को रजत जयंती की बधाई दी, जबकि विंग कमांडर ए.वी. सिंह के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर यूनिट ने गढ़वाल कमांडोज के साथ स्काई ऑपरेशन का प्रदर्शन किया। ‘आदिदेव’ नामक हेलीकॉप्टरों से केवल 15 मीटर की ऊंचाई पर गरुड़ कमांडोज रस्सी के सहारे नीचे उतरे, जो युद्ध और बचाव अभियानों में भारतीय वायुसेना की दक्षता को दर्शाता है।

‘सूर्यकिरण’ टीम एशिया की एकमात्र नौ लड़ाकू विमानों वाली एरोबैटिक यूनिट है, जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। यह अब तक 700 से अधिक प्रदर्शन कर चुकी है और कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वायु सेना के इन जाबांजों का यह शो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और सशस्त्र बलों में सेवा की प्रेरणा जगाने वाला एक शानदार संदेश बन गया।

Related Articles

Back to top button