क्राईम

Sushant के गले में जख्म को लेकर AIIMS टीम ने की ‘सवालों की बौछार’….

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant) के गले पर मौजूद जख्म का निशान सवालों के घेरे में है. एम्स के डॉक्टरों ने मुंबई के कूपर अस्पताल में पोस्ट्रमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की है. एम्स के डॉक्टरों ने सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान को लेकर सवाल उठाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान (LIGATURE MARK) उसके गले के बीच में है और सीधी रेखा की तरह दिखाई देता है. जबकि सुसाइड के मामले में ये जख्म गर्दन के एकदम ऊपर होते हैं, और ये निशान तिरछे होते हैं और खरोंच की तरह दिखते हैं.

5 डॉक्टरों से किया लंबा सवाल

(Sushant) माना जा रहा है कि एम्स के तीन डॉक्टरों ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने वाले 5 डॉक्टरों से सुशांत की गर्दन पर मौजूद निशान को लेकर लंबा सवाल किया है.

Chhattisgarh:  7 सितम्बर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक
4 सितंबर से मुंबई में रहकर कर रहे पूछताछ

बता दें कि एम्स के डॉक्टर टी मिल्लव, डॉ आदर्श कुमार और डॉ अभिषेक यादव मुंबई में पोस्टमार्टम से जुड़ी सारे सवालों पर पूछताछ कर रहे हैं.  ये डॉक्टर 4 सितंबर से मुंबई में हैं और आज दोपहर तक दिल्ली लौट सकते हैं. इन डॉक्टरों को उन स्थानों पर भी जाने का अधिकार है, जहां घटना हुई है, इसके अलावा जहां पोस्टमॉर्टम हुआ है, वहां भी ये डॉक्टर जा सकते हैं.

(Sushant) इन डॉक्टरों को मुंबई में सीबीआई टीम से भी बात करने का अधिकार है. इसके अलावा एम्स की ये टीम पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और मॉर्चरी के स्टाफ से भी पूछताछ कर सकती है.

Related Articles

Back to top button