पटना। पटना AIIMS में कोरोना बम फूट गया है. एम्स में 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
पटना एम्स (AIIMS) के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने आज बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के अब तक 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
गौरतलब है कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को बीते 24 घंटों में 10,455 कोरोना संक्रमित सामने आए. इस दौरान 51 मरीजों की जान भी गई. यानी, हर घंटे दो मरीजों की मौत कोरोना से हुई. राज्य में नए मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और ठीक होने वाले मरीजों की दर कम होती जा रही है. राज्य में रिकवरी रेट लगातार घट रही है.