छत्तीसगढ़
AICC ने चार समितियों की सूची की जारी, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

रायपुर। AICC ने चार समितियों की सूची जारी की। चुनाव अभियन समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत बने हैं। प्रोटोकॉल कमेटी के अध्यक्ष मंत्री अमरजीत भगत,संचार कमेटी के अध्यक्ष मंत्री रविंद्र चौबे बनाए गए.कोर कमेटी की संयोजक प्रभारी कुमारी शैलजा बनीं.