एआई इंजीनियर सुसाइड मामला: सांसद कंगना रनौत का बयान, 99 प्रतिशत शादियों में पुरुषों का दोष

बेंगलुरु। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बयान दिया है. कंगना ने अपने बयान में कहा कि “एक ग़लत महिला का उदाहरण देकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है उसे झुठलाया नहीं जा सकता है. 99 प्रतिशत शादियों में पुरुषों का ही दोष होता है.”

कंगना अतुल सुभाष के वीडियो को दिल दहला देने वाला बताया है. कंगना ने आगे कहा कि शादी जब तक भारतीय परंपराओं से बंधी हुई है तब तक वह ठीक है.

बीजेपी नेता ने कहा कि जैसा कि उन्होंने (अतुल सुभाष) ने खुद भी कहा है कि शादी को लोग कम्युनिज़म, सोशलिज़म और निंदनीय फ़ेमनिज़म की वजह से धंधा बना देते हैं.

कंगना ने यह भी कहा कि अतुल सुभाष से करोड़ों रुपयों की वसूली हो रही थी जो कि उनकी क्षमता से भी बाहर थी. युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए. अतुल हर महीने अपनी पत्नी को सैलरी से तीन-चार गुणा ज़्यादा पैसा भेज रहे थे. उनसे करोड़ों रुपये की मांग हो रही थी. दबाव में आकर उन्होंने ऐसा (आत्महत्या) किया

Exit mobile version