अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 2 दिन में जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होगी, अब तक 251 शवों की पहचान

अहमदाबाद। अहमदाबाद में12 जून को हुए प्लेन हादसे की जांच रिपोर्ट दो दिन बाद सार्वजनिक की जाएगी। हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रहा है। नियमों के तहत, दुर्घटना के 30 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करना अनिवार्य होता है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रारंभिक रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी गई है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हादसा उस वक्त हुआ जब एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी और उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में 270 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 241 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। केवल एक यात्री जिंदा बचा।
सभी संभावनाओं को खंगाला जा रहा
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि जांच में सभी संभावनाओं को खंगाला जा रहा है, जिसमें साजिश की आशंका भी शामिल है। विस्तृत रिपोर्ट तीन महीने में आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दोनों इंजन फेल होना अब तक की किसी भी एयर इंडिया फ्लाइट में पहली बार देखा गया है। ब्लैक बॉक्स की CVR और FDR जांच भारत में ही हो रही है।
संयुक्त राष्ट्र की विमानन एजेंसी ICAO को भी जांच में शामिल होने की अनुमति दी गई है, जिससे जांच में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, अमेरिकी एजेंसी NTSB और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के विशेषज्ञ भी इस जांच में शामिल हैं।
पायलट ने मेडे कॉल भेजा था
दुर्घटना के दौरान पायलट ने मेडे कॉल भेजा था, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद संपर्क टूट गया। DGCA के मुताबिक, पायलट के पास 8,200 घंटे और को-पायलट के पास 1,100 घंटे का उड़ान अनुभव था।
अब तक 251 शवों की DNA से पहचान हो चुकी है, जिनमें से 245 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हुई थी। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, और अन्य विदेशी नागरिक सवार थे। इस हादसे के बाद, एअर इंडिया ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने सभी 33 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच पूरी कर ली है और सब सुरक्षित पाए गए हैं। हादसे की जांच सभी पहलुओं से जारी है।