छत्तीसगढ़बालोद

कृषि विभाग एवं राजस्व की टीम ने खाद्य केंद्रों में मारा छापा


मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री का दर्जा प्राप्त गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद के गृहग्राम अर्जुंदा में बालोद जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार खाद की समस्या एवं मूल्य निर्धारण को लेकर सभी खाद केंद्रों पर कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम ने छापा मारा जहां लक्ष्मी कृषि केंद्र में काफी मात्रा पर खाद पाये जाने और दस्तावेज संबंधित अनेक तरह की अनियमितता होने पर मौके में उपस्थित अधिकारियों ने नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर सभी दस्तावेज पेश करने को कहा अन्यथा कार्यवाही करने की चेतावनी दिया गया है।इस पर विधायक ने कहा कि कलेक्टर की सोच किसानों के समस्याओं को हल करने से जुड़ा है अच्छी बात है कि नकली खाद व कालाबाजारी को रोकने की शुरुआत मेरे गृह नगर से हुआ निरीक्षण कार्य में नायाब तहसीलदार दीपक चंद्राकर, फर्टिलाइजर स्पेक्टर चंद्रशेखर कौर, खुशवंत मरकाम कृषि विभाग से विजय दिल्लीवार रहे।

Related Articles

Back to top button