खाद की कालाबाज़ारी की सूचना पर कृषि एवम राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई

नितिन@रायगढ़. खेती किसानी के इस मौसम में शहर में खाद की अवैध वसूली व भंडारण की जानकारी लेकर खाद्य व राजस्व विभाग की कई दुकानों में एक साथ दबिश दी है.

अलग अलग दुकानों में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई से कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है।

समाचार लिखे जाने तक रायगढ़ SDM गगन शर्मा शहर के विभिन्न खाद दुकानों मे पहुंच कर कार्यवाही का नेतृत्व कर रहे हैं।

Exit mobile version