
अनिल गुप्ता@दुर्ग। अग्निपथ स्कीम के तहत दुर्ग जिले में 1 नवंबर से अग्निवीर रैली का आयोजन किया गया है। जहाँ आर्मी के अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन अग्निवीरो का चयन किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया को जांचने के लिए आज थल सेना के मध्य भारत के लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास आज पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम पहुँचे।
लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास ,पंडित रविशंकर स्टेडियम में पहुँचने के बाद आर्मी के अधिकारियों साथ मिलकर रनिंग ट्रैक का परीक्षण कर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा, कि इस रैली में भर्ती के लिए उम्मीद से भी ज्यादा आवेदन आए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं की योग्यता की सराहना करते हुए कहा कि यहां के युवा एक अच्छे अग्निवीर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि देश को एक अच्छे अग्नि वीर मिलने जा रहे है। जो आगे चलकर देश की सुरक्षा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।