Chhattisgarh

Naryanpur: फिर एक जवान शहीद… मुठभेड़ में हुए थे घायल..इलाज के दौरान मौत..पढ़िए

नारायणपुर। (Naryanpur)  नक्सली अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक गोपनीय सैनिक शहीद हो गया।

Chhattisgarh: जल विद्युत गृहों ने तोड़ा वर्षों का रिकॉर्ड, रचा कीर्तिमान, इतने मिलीयन यूनीट का विद्युत का रिकॉर्ड उत्पादन

(Naryanpur) शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों के साथ चल रहे गोपनीय सैनिक संतु ध्रुव निवासी गोमागाल शहीद हो गए है।

Raipur: गोदग्राम दुगली में खाक हुई आदिवासियों की झोपड़ियां…किया सामाजिक बहिष्कार…माकपा ने कही ये बात..

(Naryanpur) उनके जांग और कमर के हिस्से में गोली लगी है। जिससे अत्यधिक खून का रिसाव होने से अस्पताल में इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त कर लिया।

Related Articles

Back to top button