Chhattisgarh
Naryanpur: फिर एक जवान शहीद… मुठभेड़ में हुए थे घायल..इलाज के दौरान मौत..पढ़िए
नारायणपुर। (Naryanpur) नक्सली अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक गोपनीय सैनिक शहीद हो गया।
(Naryanpur) शनिवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों के साथ चल रहे गोपनीय सैनिक संतु ध्रुव निवासी गोमागाल शहीद हो गए है।
(Naryanpur) उनके जांग और कमर के हिस्से में गोली लगी है। जिससे अत्यधिक खून का रिसाव होने से अस्पताल में इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त कर लिया।