Pakhanjur: खबर छत्तीसी का असर, 800 रुपए के लिए घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवाशीष विस्वास@पखांजुर। जिले के पंखाजूर (Pakhanjur) के थाना परतापुर में खबर छत्तीसी के खबर का असर देखने को मिला। यहां चावल बिक्री का पैसा 800 रुपए नहीं देने पर घर में घुसकर गालीगलौज और मारपीट करने वाले आरोपी सुजन सरकार पिता संजीत सरकार एवं प्रभात उर्फ मोनू सरकार निवासी अविनाश नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि भरत राजपूत ने आरोपियों से चावल खरीदा था। जिसका 800 रुपए बकाया था। पैसे नहीं देने पर एक दिन आरोपी सुजन और प्रभात प्रार्थी के घर घुस गए। और गालीगलौज व मारपीट करने लगे। (Pakhanjur) जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में 00/21 में अपराध पंजीबद्ध कर मूल घटनास्थल थाना परतपुर क्षेत्र का होने से डायरी असल नंबरी कायमी हेतु भेजे जाने पर नंबरी अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। (Pakhanjur) आरोपियो की पता तलाश कर परतापुर पुलिस द्वारा 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।