छत्तीसगढ़नारायणपुर

नक्सलियों ने मचाया उत्पात, खड़े ट्रक को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत का माहौल

नारायणपुर। एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि आयरन से भरी ट्रक आमदई खदान से रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक बडगांव के पास खराब हो गई, जिसके बाद चालक ने सड़क किनारे ट्रक को खड़े कर दिया। इसी मौके का फायदा उठाते हुए नक्सलियोें ने देर रात ट्रक में आग लगा दी।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों की इस हरकत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने कल राजनांदगांव जिले के बोरतालाव थाने के 1 किलोमीटर की दो जवानों को शहीद कर दिए। वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा जिले में एक प्रधान आरक्षक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button