
रायपुर। डेलीगेट्स की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की. महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया। मोहन मरकाम ने पीआईसीसी डेलीगेट्स का पीसीसी चीफ प्रदेश अध्यक्ष कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी के गठन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को अधिकृत किया है । और समर्थन मैंने टीएस सिंह देव ने और अन्य साथियों ने किया है ।
दूसरा प्रस्ताव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में पुनः राहुल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाए। इसका प्रस्ताव भूपेश बघेल ने रखा। जिसका समर्थन मोहन मरकाम, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम और शिव डहरिया ने इसका समर्थन किया और सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए हैं और इसे अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जो निर्वाचन अधिकारी है उनके पास भेजा जाएगा ।