Chhattisgarh

हाईकोर्ट के आदेश के बाद माफियाओं पर खनिज अफसरों का एक्श्नन, 20 ट्रैक्टर-हाईवा जब्त

बिलासपुर।  बिलासपुर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहे थे। इस पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके बाद, खनिज विभाग ने कोटा, रतनपुर और हिर्री इलाके में अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले 20 ट्रैक्टर और हाईवा को जब्त किया है।

पिछले कुछ समय से अरपा नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। इस मामले में चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्त नाराजगी जताई थी। इसके बाद, सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए नई नीति बनाने की बात कही थी। हाईकोर्ट ने खनिज माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

खनिज विभाग का दावा है कि कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने जिले के कई इलाकों में अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उप संचालक डीके मिश्रा ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच अभियान चला रही है और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button