ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मादा भालू की मौत के बाद रातभर शव के पास रोता रहा बच्चा, देखकर भावुक हुए लोग

कांकेर। जिले में वन्यजीवों का गांवों की ओर आना लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार की रात ग्राम बागोडार में एक मादा भालू की मौत के बाद उसका एक साल का बच्चा रातभर शव के पास बिलखता रहा। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।

बताया गया कि ग्राम बागोडार निवासी लीलाबाई निषाद के घर के पीछे मादा भालू अपने बच्चे के साथ पहुंची थी। भालू के जबड़े में चोट के निशान पाए गए, जिससे उसकी मौत हो गई। रातभर बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मां के शव के पास बच्चे को बिलखते देखा।

सुबह सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को सिंगारभाट काष्ठागार लाया गया, जहां उसकी देखभाल की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के मौसम से पहले भालुओं का गांवों की ओर आना अब आम बात हो गई है। डेढ़ साल पहले भी इसी गांव में एक मादा भालू ने बच्चे को जन्म दिया था।

इसी दिन कांकेर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दिनदहाड़े भालू दिखने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वन विभाग ने भालू की तलाश शुरू कर दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।

इसके अलावा ग्राम सिंगारभाट के खूंटापारा में 31 अक्टूबर की रात तेंदुए ने एक घर से कुत्ते के चार बच्चों में से तीन को उठा लिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने कहा कि जंगल से सटे इलाकों में लोगों को रात के समय बाहर न निकलने और पालतू जानवरों को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button