राजस्थान के बाद शहडोल के सरकारी स्कूल में गिरी छत, 33 बच्चों की बाल-बाल बची जान

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बोडरी ग्राम पंचायत में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल की छत अचानक ढह गई। हादसे के वक्त स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के 33 बच्चे मौजूद थे, जो समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। गनीमत रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि यह इमारत करीब 25 साल पुरानी है और लंबे समय से जर्जर हालत में थी। उन्होंने कई बार प्रशासन को लिखित में चेतावनी दी थी कि छत में दरारें आ चुकी हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन उनकी अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
घटना के समय छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी, लेकिन बच्चों ने खतरा भांपते हुए तुरंत बाहर भाग लिया। यह इमारत 1999-2000 में बनी थी और पिछले साल शिक्षकों ने अपने स्तर पर मरम्मत भी करवाई थी। बावजूद इसके प्रशासन ने स्कूल की खराब हालत को नजरअंदाज किया।
इस घटना के बाद बच्चों और अभिभावकों में भय का माहौल है। कई माता-पिता अब बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि अब मामला संज्ञान में आ गया है और जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे। जब तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं होता, तब तक स्कूल की कक्षाएं पास की एक निजी इमारत में संचालित की जाएंगी।