Kerala : निपाह वायरस से संक्रमित 12 साल के बच्चे की मौत, कोझिकोड के अस्पताल में था भर्ती, एनआईवी पुणे ने की थी पुष्टि

तिरुवनंतपुरम। (Kerala) कोरोना के बाद केरल में निपाह ने दस्तक दे दी है. निपाह वायरस से संक्रमित 12 साल के बच्चे ने दम तोड़ दिय़ा है. बच्चा का कोझिकोड के निजी अस्पताल में भर्ती था. आज सुबह उसकी मौत हो गई.
एनआईवी पुणे ने इस बात की पुष्टि की. केरल से लिए गए सैंपल का रिजल्ट निपाह पॉजिटिव आया है. बच्चे की मौत आज सुबह हुई, उसकी हालत पहले से गंभीर थी. कल मंत्रियों और संबंधित अधिकारियों की निपाह वायरस संक्रमण को मीटिंग हुई थी. जिसके बाद एक टीम गठित कर हालात पर नियंत्रण पाने का फैसला किया गया है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अन्य प्रक्रियाएं पहले से शुरू कर दी गई हैं. विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई है.
(Kerala) जिस बच्चे की मौत हुई है, उसे पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से वापल उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. (Kerala) अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है. फिलहाल बच्चे के परिवार से और अन्य संबंधियों में से किसी को भी कोई लक्षण नहीं है.