Chhattisgarh

चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की अंर्तकलह खुल कर आई सामने, अध्यक्ष ने इस्तीफा देकर लगाया बड़े नेताओं पर आरोप….

राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस में कलह बढ़ गई है। राजनांदगांव जिले के ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि उन्हें साजिश के तहत चुनाव में हराया गया और दूसरे बागी उम्मीदवार को समर्थन दिया गया।

भागवत साहू ने आरोप लगाया कि पूर्व जिलाध्यक्ष नवाज खान और डोंगरगढ़, डोंगरगांव के विधायकों ने उनके खिलाफ षड़यंत्र रचकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को छोड़कर अंगेश्वर देशमुख को चुनाव में खड़ा किया। साहू ने कहा कि पार्टी के नेताओं ने बागी उम्मीदवार को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

भागवत साहू ने यह भी बताया कि उन्होंने इस षड़यंत्र के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गिरिश देवांगन को भी बताया था, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता ही पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं और भाजपा से लड़ने की बजाय कांग्रेस के अंदर ही संघर्ष हो रहा है। साहू ने कहा कि वह कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, लेकिन जिले के कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button