ज्ञानवापी मामले के बाद हिंदू पक्ष को मिली एक और बड़ी जीत, जमीन और मजार पर मिला मालिकाना हक, कोर्ट ने माना-लाक्षागृह टीले पर महाभारत कालीन सुराग मौजूद

बागपत। ज्ञानवापी मामले के बाद हिंदू पक्ष को एक और बड़ी जीत मिली है.लाक्षागृह टीले की 100 बीघा के करीब भूमि पर मालिकाना हक को लेकर पिछले 53 साल से ये विवाद चल रहा था, जिसमें सोमवार को कोर्ट का फैसला आया है. इसमें 100 बीघा जमीन और मजार पर हिंदू पक्ष को मिली है. .
मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ की एक अदालत में 1970 में केस दायर हुआ था, जिसकी सुनवाई फिलहाल बागपत जिला एवं सत्र न्यायालय में हो रही थी. हिंदू पक्ष के वकील रणवीर सिंह ने बताया कि मुस्लिम पक्ष 100 बीघा भूमि को कब्रिस्तान और मजार बताकर उस पर कब्जा करना चाहता है. उसी को लेकर उन्होंने कोर्ट के समाने सारे सबूत पेश कर दिए हैं, जबकि लाक्षागृह का इतिहास महाभारत कालीन है. इसके बारे में देश और दुनिया जानती है. लाक्षागृह टीले पर संस्कृत विद्यालय और महाभारत कालीन सुराग भी मौजूद हैं. इस दौरान 10 से ज्यादा हिंदू पक्ष के गवाहों की गवाही हुई. फैसला दे दिया है. 100 बीघा जमीन और मजार पर हिंदू पक्ष को मिला मालिकाना हक मिला है.