रीवा। रीवा में एक होटल व्यापारी ने अपनी प्रेमिका पर 80 लाख रुपए का दावा किया है, जिसमें 22 लाख रुपए नकद और महंगे गिफ्ट्स शामिल हैं। यह मामला ब्रेकअप के बाद सामने आया, और युवक ने अपनी प्रेमिका से यह पैसे और गिफ्ट वापस मांगने के लिए FIR दर्ज कराई। पुलिस को 565 पन्नों की शिकायत में युवक ने पूरी डिटेल दी है, जिसमें उसने पैसे ट्रांसफर, गिफ्ट्स और मोबाइल कॉल्स का रिकॉर्ड शामिल किया है।
युवक विवेक शुक्ला का कहना है कि वह 109 बार में 22 लाख रुपए अपनी प्रेमिका को ट्रांसफर कर चुका था और कई महंगे गिफ्ट्स भी दिए थे, जैसे आईफोन, महंगी घड़ी, ज्वेलरी और पर्स। जब युवती ने किसी और से सगाई कर ली, तो विवेक ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए। पुलिस ने 6 फरवरी को मामला दर्ज किया है और पुलिस जांच कर रही है।
युवती के चाचा और पूर्व विधायक ने भी इस मामले में बयान दिया है और कहा कि वह कोर्ट जाएंगे। पुलिस का कहना है कि अगर युवती या उसके परिजन कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो विवेक शुक्ला के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। विवेक शुक्ला ने 2023 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था और चुनावी प्रचार के दौरान पूर्व विधायक की भतीजी से नजदीकियां बढ़ाई थीं। अब यह मामला पुलिस जांच के तहत है, और पुलिस ने युवती के खिलाफ भी FIR दर्ज की है।