छत्तीसगढ़

आखिर क्यों पुलिस जवान अंकुश नंदा को आम नागरिकों ने दी शब्बासी…पढ़िए इस जवान की कहानी….


संदेश गुप्ता@धमतरी। अक्सर पुलिस जवान अपने ड्यूटी में तैनात रहते हैं,और पूरे जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी को करते हैं, ड्यूटी के दौरान कोई बुजुर्ग या कोई नागरिक ड्यूटी पर तैनात जवान को जानकारी पूछता है,तो ड्यूटी पर तैनात जवान पूरी जानकारी बुजुर्ग या आम नागरिक को देते है,इसी दौरान धमतरी के अर्जुनी चौक पर यातायात जवान अंकुश नंदा ने मानवता का परिचय दिया.. नाले में फंसे गाय को धमतरी शहर के नागरिकों के साथ मिलकर सुरक्षित बाहर निकाला, मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक घंटे से अर्जुनी चौक पर के नाले में गाय फंसा हुआ था, वही नागरिकों की नजर उस गाय पर पड़ी तो तत्काल डोर की व्यवस्था कर, यातायात जवान अंकुश नंदा ने नागरिकों के साथ मिलकर गाय को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला,इधर शहर के नागरिकों ने यातायात जवान अंकुश नंदा को शाबाशी भी दी…

Related Articles

Back to top button