आखिर ये कैसी व्यवस्था, स्वास्थ्य अमले के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा मरीज, नर्स मोबाइल में व्यस्त, परिजन मरीज के एक्स-रे के इंतजार में



बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ सरकार जहाँ अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य सहित रोजगार पर कई अहम फैसले ले रही है. वही बलौदाबाजार जिले के कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा को लेकर मरीज और उनके परिजन आलोचना करते नहीं थकते. बात कर रहे हम चिचपोल निवासी पुरुषोत्तम यादव सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उनका प्राथमिक उपचार यूपी के इलाहाबाद में हुआ. जिसके उपरांत मरीज को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तकरीबन 11 बजे लाया गया. परिजनों के बोले जाने के बाद काफी मशक्कत के बाद स्वास्थ्य अमला मरीज का सुध लेने पहुंचा और एक्सरे की सलाह डॉक्टर ने दी. क्यूंकि मरीज के कमर में चोट लगी थी. घंटों इंतजार के बाद मरीज एक्सरे मशीन के पास पहुंचा. जहां तैनात लेडिस नर्स मोबाइल में व्यस्त थी , मरीज के अंदर आते ही नर्स ने पूरे रौब में मरीज के परिजनों को फटकार लगाते बाहर का रास्ता दिखाते हुए लाइट गुल का हवाला दिया. जैसे तैसे डॉक्टरों की टीम ने मरीज के इलाज का आश्वासन दिया. लेकिन शाम के 8 बजे तक एक्सरे होने का इंतजार परिजन करते रहे.

Exit mobile version