देश - विदेश

Punjab सांसद मान को नहीं करने दिया जम्मू-कश्मीर में प्रवेश, शांति में गड़बड़ी का हवाला देकर लखनपुर रोका

चंडीगढ़। पंजाब (पंजाब) के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान (MP Simranjit Singh Mann) को जम्मू-कश्मीर ( jammu Kashmir) में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उन्हें कठुआ (kathua) में ही रोक दिया गया। ऐसा डीसी कठुआ के आदेश के बाद किया गया। मान जम्मू-कश्मीर में किस कार्य के लिए आ रहे थे, उन्होंने इस बात का खुलासा तो नहीं किया परंतु डीसी के आदेश को पढ़ने के बाद उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से यह प्रश्न किया कि आखिरकार उनके जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने में किसा बात का डर है।

यह मामला सोमवार देर शाम का है। पठानकोट से होते हुए संगरूर सांसद सिमरनजीत सिंह मान जैसे ही लखनपुर पुल पर पहुंचे, वहां तैनात पुलिस जवानों ने उन्हें रोक दिया। मान के सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस जवानों को बताया कि गाड़ी में सांसद मान बैठे हुए हैं परंतु जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि मान को कठुआ में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है। वजह पूछने पर पुलिस अधिकारी ने मान को डीसी कठुआ द्वारा सोमवार को जारी नोटिस की प्रति थमा दी।

Related Articles

Back to top button