आखिर जेल के चारदीवारी के भीतर कैसी कटी सुपरस्टार की रात…क्या खाया खाना..जेल विभाग के वरिष्ठ विभाग ने दी जानकारी
हैदराबाद: फिल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ के प्रीमियम के दौरान थिएटर के बाहर मची भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सुपरस्टार को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। हालांकि हाइकोर्ट ने कुछ घंटे के भीतर उन्हें जमानत दे दी। बावजूद इसके उनको रात जेल की चारदीवारी में काटनी पड़ी। आखिर जेल में अल्लू अर्जुन की रात कैसी कटी..क्या बाकी कैदियों की तरह उनके साथ ट्रीट किया गया..उन्होंने खाना क्या खाया….
तेलंगाना जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक्टर अल्लू अर्जुन शुक्रवार रात को जेल में सामान्य दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने रात के खाने में चावल और सब्जी खाई। अधिकारी ने बताया कि एक्टर अल्लू अर्जुन को मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से अलग रखा गया। वहीं कोर्ट के आदेश के अनुसार उनके साथ विशेष श्रेणी के बंदी जैसा व्यवहार किया गया।
खाने में चावल और सब्जी खाई
कारागार अधिकारी ने बताया, ‘‘अल्लू अुर्जन बिल्कुल सामान्य दिखे। वह उदास नहीं लग रहे थे। रात के खाने का समय सामान्यतः शाम 5:30 बजे होता है। हालांकि, देर से दाखिल होने वाले लोगों को भी भोजन परोसा जाता है। अभिनेता ने चावल और सब्जी खाई और अदालत के आदेश के अनुसार उनके साथ विशेष श्रेणी के बंदी जैसा व्यवहार किया गया।’’ बता दें कि विशेष श्रेणी के बंदियों को एक खाट, मेज और कुर्सी प्रदान की जाती है। अधिकारी ने बताया कि एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार शाम 6:30 बजे जेल लाया गया था और शनिवार सुबह 6:20 बजे उन्हें रिहा कर दिया गया।