जांजगीर-चांपा। जिले में एक युवक ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली है…आत्महत्या से पहले हाथों में कीटनाशक लिए वीडियो बनाया है…फिर पत्नी से हुए अनबन और अपने परिजनों से मांफी मांगते हुए कीटनाशक दवा पी ली…सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है…मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के किरित गांव का है.
जानकारी के मुताबिक किरित गांव निवासी मुकेश कुमार धीवर 8 साल पहले अपने ही गांव की युवती से लव मैरिज किया था. लेकिन कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसकी पत्नी घर छोड़ कर अपने घर चली गई. साथ ही दो बच्चों को भी ले गई. पत्नी से दूर होकर पति ने अपने परिजनों से भी विवाद किया और पत्नी को मनाने की कोशिश की. इसके बाद भी रिश्तों में सुधार नहीं आने पर युवक ने अपनी जीवन समाप्त करने की ठान ली और 15 सितंबर को खेत में कीटनाशक दवा लेकर पहुंचा. जहां युवक ने अपने मौसा सहित परिवार के लोगों को अपनी पीड़ा बताई और अपनी पत्नी को भी अपने दिल की बात बताई. उसने जहर पीने से पहले अपनी पत्नी को बार-बार समझाने की कोशिश की और कहा इस वीडियो को देखने के बाद अपने प्यार का एहसास होने की उम्मीद जताई. सीके बाद उसने वीडियो बनाते हुए ही कीटनाशक दवा पी ली. इस मामले में नवागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.