देश - विदेश

मणिपुर के 5 जिलों में केंद्र सरकार ने फिर लगाया AFSPA

मणिपुर में हिंसा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 5 जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित करते हुए AFSPA लगा दिया है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। मणिपुर में ताजा हिंसा और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले एक अक्तूबर 2024 को इन इलाकों को छह महीने के लिए AFSPA की अधिसूचना से बाहर कर दिया गया था।

जातीय हिंसा और अस्थिरता के चलते लिया फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि यह फैसला वहां जारी जातीय हिंसा के कारण लगातार अस्थिर स्थिति को देखते हुए लिया गया है। जिन पुलिस थाना क्षेत्रों में AFSPA को फिर से लागू किया गया है, वे हैं इंफाल पश्चिम जिले में सेकमाई और लमसांग, इंफाल पूर्वी जिले में लमलाई, जिरीबाम जिले में जिरीबाम, कांगपोकपी में लीमाखोंग और बिष्णुपुर में मोइरांग। 

Related Articles

Back to top button