Afghanistan: दो शक्तिशाली विस्फोट से दहला काबुल, 19 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में मंगलवार को एक के बाद एक दो शक्तिशाली विस्फोट हुए, जिनमें कई लोग हताहत हुए हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैयद खोस्ती ने काबुल में विस्फोट की पुष्टि की। काबुल में आज हुए ब्ला स्टै में 19 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 50 लोग घायल हुए हैं.
सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट्स में सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल और वजीर अकबर खान अस्पताल के सामने हुए विस्फोटों को ‘फिदायीन हमला’ करार दिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल से छोटे हथियारों से गोलीबारी की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं।
(Afghanistan) एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के पास 400 बिस्तरों वाले अस्पताल में एक आत्मघाती बम हमला हुआ। यह धमाका सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल के पास हुआ।
(Afghanistan) सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है कि तालिबान मीडियाकर्मियों को पीछे धकेल कर हताहतों की रिपोर्ट करने से रोकने का प्रयास कर रहा है।