Afghanistan: पंजशीर घाटी में घुसपैठ की कोशिश, तालिबान ने बोला धावा, पुल उड़ाने की खबर, NA के लड़ाको को बनाया बंदी

काबुल। (Afghanistan) तालिबान ने पंजशीर में घुसने की कोशिश की। स्थानीय पत्रकार ने एक ट्वीट से यह जानकारी दी। पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबानी लड़ाकों और नॉर्दर्न इलायंस की बीच मुठभेड़ हुई। एक पुल उड़ाने की खबर है। इसके अलावा कई लड़ाकों को बंधक भी बनाया है।

Chhattisgarh: सुस्त मानसून, प्रदेश में 39 फीसदी कम बारिश, अब तक 85 प्रतिशत वर्षा, पूर्वानुमान से भी कम

गौरतलब है कि अफगानिस्तान (Afghanistan)  के पूरे इलाके में तालिबानी लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है। सिर्फ पंजशीर घाटी से दूर है। यहां पर नॉर्दर्न एलायंस अहमद मसूद की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हैं. (Afghanistan) अहमद मसूद के प्रवक्ता ने भी तालिबान के साथ लड़ाई की पुष्टी की। उन्होंने बताया कि पंजशीर घाटी में तालिबान ने हमला किया। घुसपैठ की भी कोशिश की गई। मगर उसे कामयाबी हासिल नहीं हुई।

Chhattisgarh: आठवीं, नवमीं और ग्यारहवी की कक्षाएं लगाने की तैयारी, 6 सितंबर की तारीख निश्चित, सीएम ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर जताई सहमति

बता दें कि पंजशीर घाटी में पहले इंटरनेट बंद किया गया था। इसके बाद बहाल कर दिया गया।

Exit mobile version