देश - विदेश

Afganistan: मीडिया संस्थान पर लड़ाकों का कब्जा, टोलो न्यूज के कंपाउंड में घुसे तालिबानी, सुरक्षाबलों से छीना हथियार, नुकसान ना पहुंचाने की जताई सहमति

काबुल। (Afganistan) तालिबान के लड़ाकों ने पूरे अफगानिस्तान में कब्जा जमा लिया है. सत्ता हथियाते ही तालिबान ने पूरे देश में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लोग डरे-सहमे हैं. अब तालिबानी लड़ाके स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज के कंपाउंड में घुस गए हैं. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से उनके हथियार छीन लिए. हालांकि, इस दौरान भरोसा भी दिलाया कि टोलो न्यूज का दफ्तर सुरक्षित रहेगा.

टोलो न्यूज अफगानिस्तान (Afganistan) से चलने वाला मीडिया संस्थान है, जो पिछले लंबे समय से तालिबान से जुड़े पल-पल के अपडेट्स दुनियाभर के रीडर्स को मुहैया करवा रहा है. तालिबान के लड़ाकों के कंपाउंड में घुसने की जानकारी भी टोलो न्यूज ने ही दी है.

National: पेगासस जासूसी मामला, सुनवाई मंगलवार तक स्थगित, SC ने सरकार से पूछा- अतिरिक्त हलफनामा दायर करना चाहती है केंद्र

(Afganistan) उसने बताया कि काबुल स्थित टोलो न्यूज के कंपाउंड में तालिबान घुस आया और वहां सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी स्टाफ के हथियारों को चेक करने लगा. इसके बाद सरकार की ओर से सुरक्षा के लिए दिए गए हथियारों को भी अपने साथ ले गया. तालिबान ने कंपाउंड को नुकसान न पहुंचाने की सहमति जताई है.

Gariyaband: स्वाधीनता दिवस पर स्वाधीनता क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,थाना प्रभारी ने खिलाड़ी बनकर खेला मैच,लोगों में दिखा रोमांच

Related Articles

Back to top button