कुरूद। (Chhattisgarh) कल बीआरसीसी भवन कुरूद में होने वाले विकासखंड शाखा कुरूद भारत स्काउट एवं गाइड के चुनाव की व्यापक तैयारी अपने चरम पर है।सभी प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियो को अंतिम रूप देते हुए इस मुकाबले को रोचक बनाने में पूरी तरह से कमर कस ली है।गुरुवार को होने वाले इस चुनाव में काफी गहमागहमी होने की संभावना जताई जा रही है।प्रत्याशियों ने अपने पैनलों के साथ अपना दमखम दिखाने के लिए लगे हुए है।
(Chhattisgarh) एक अन्य पैनल से भारत स्काउट एंड गाइड के अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता श्याम शंकर चन्द्राकर ,उपाध्यक्ष हेतु अरुणा नेताम गाइडर ,पुसु दीवान गाइडर ,ममता रानी वदारे शिक्षिका कमलनारायण यादव स्काउटर ,दीनानाथ पांडेय स्काउटर,हेमन्त नवरंगे आजीवन सदस्य और सभापति पद हेतु सेवानिवृत्त व्याख्याता कुलेश्वर सिन्हा मैदान में ह
उक्त पैनल से अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी कर रहे श्याम शंकर चंद्राकर पेशे से वकील है जो कि अपनी दक्षता ,जीवटता और कुशल वक्ता होने का लाभ पा सकते है।(Chhattisgarh) वे काफी समय से स्काउट गाइड से जुड़े हुए है और अपने अनुभव का लाभ देते आ रहे है।इस कारण इनके अध्यक्ष हेतु नाम आने से चुनाव में रोचकता बनी हुई है।वहीं उनके पैनल से जुड़े अन्य दावेदार भी अपने-अपने क्षेत्रों में हमेशा आगे रहकर अपने अनुभव का लाभ क्षेत्र विशेष में देते आ रहे है। पैनल से जुड़े सभी सदस्य मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपनी विशेषताओ को दर्शाने में लगे है।
चुनाव की तैयारियों को देखते हुए धर्मेंद्र कुमार साहू ने भारत स्काउट गाइड विकासखंड शाखा के सचिव ने बताया कि स्थानीय संघ के इस चुनाव में सभी आजीवन सदस्य के साथ-साथ स्काउटर और गाइडर भी मतदाता होंगे जिसकी सूचना सभी मतदाताओं तक पहुंचाई जा रही है।मतदाताओं से समय का ध्यान रखते हुए निर्धारित वक्त पर उपस्थिति की अपील की गई है।साथ ही स्कूलों में वारंट जारी पदस्थ स्काउटर और गाइडर को मतदान दिवस का अवकाश के लिये समस्त संस्था प्रमुखों को पत्र जारी हुआ है।