बिलासपुर
Bilaspur: महाधिवक्ता की कार की ट्रक से टक्कर, दूसरी गाड़ी में सवार थे सतीश चंद्र, बाल-बाल बचा स्टाफ

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) से रायपुर जाते समय महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की कार की ट्रक के टक्कर हो गई। हादसे के समय महाधिवक्ता दूसरी कार में सवार थे। इस घटना में कार में सवार उनका स्टाफ बाल-बाल बच गया।
(Bilaspur) हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा आज सुबह अपनी निजी कार से रायपुर जा रहे थे। वहीं पीछे उनके शासकीय वाहन में स्टाफ व चालक आ रहे थे. (Bilaspur) सुबह करीब 10.30 बजे सिलतरा स्थित आइकान सिटी के पास छड़ से लदे एक ट्रक ने ओवरटेक करते समय शासकीय कार को ठोकर मार दिया, जिससे कार बेकाबू हो गई।