Chhattisgarh मनरेगा महासंघ इकाई रायगढ़ ने निकली रैली, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

रायगढ़. छत्तीसगढ़ मनरेगा महासंघ इकाई रायगढ़ का बीते 4 अप्रैल 2022 से अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन जारी है। वही आज जिले के लगभग 900 मनरेगा कर्मचारियों ने विशाल रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । बता दे कि सैंकड़ो की संख्या में आज इनकी रैली धरना स्थल मिनी स्टेडियम से शुरू हुई और नारे बाजी करती हुई कलेक्टोरेट पहुंची जहां मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इनकी दो सूत्री मांगे है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ मनरेगा महासंघ के अधिकारी कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे है। जानकारी के अनुसार चुनावी जन घोषणा पत्र में सरकार ने इनके नियमितीकरण करने की बात कही थी जो अब प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे करने के बाद भी पूरी नही हुई है। इनकी मांग है कि मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए और नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होते तक ग्राम रोजगार सहायकों का ग्रेड पे निर्धारण कर समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए। संघ के पदाधिकायो का कहना है कि कई बार ज्ञापन के माध्यम से हमने सरकार को जगाने का काम किया है लेकिन सरकार हमारी बात नही सुन रही है। और अब जबतक हमारी मांग पूरी नही होती है तबतक हमारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।