StateNewsChhattisgarhछत्तीसगढ़

धमतरी के नरहरा वाटरफॉल में एडवेंचर झूला टूटा, 12 पर्यटक गिरे; बडा हादसा टला

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल नरहरा वाटरफॉल में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एडवेंचर के लिए लगाए गए झूले के अचानक टूट जाने से उस पर सवार 12 पर्यटक नीचे गिर पड़े। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि कुछ लोगों को हल्की चोटें जरूर लगीं। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, नरहरा जलप्रपात में कुछ महीने पहले ही पर्यटकों को लुभाने के लिए एडवेंचर झूले लगाए गए थे। इसके साथ ही व्यू पॉइंट और अन्य झूले भी स्थापित किए गए हैं। सोमवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। इसी दौरान 12 लोग एक झूले पर सवार थे, तभी अचानक झूले की रस्सियां टूट गईं और सभी पर्यटक एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। झूले के साथ लोहे का पोल भी टूट गया, जिससे हादसा और अधिक खतरनाक हो सकता था।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मौके पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा निगरानी या स्टाफ मौजूद नहीं था। लगातार बारिश के चलते वाटरफॉल और आसपास के क्षेत्र में पानी का बहाव तेज है, ऐसे में सतर्कता की जरूरत थी। फिलहाल, हादसे की जांच की जा रही है और झूलों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं। यह घटना एक बार फिर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है।

Related Articles

Back to top button