
मनीष सवरैया@महासमुंद. रेत लदी हाइवा ने खड़ी बस को पीछे से ठोका है। बस वहां बने अस्थायी चेक पोस्ट को तोड़ते हुए गड्ढे मे गिरी है। बस मे सवार 3 एवं चेक पोस्ट पर बैठे 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में चेक पोस्ट के दो पुलिसकर्मी ,दो राजस्व कर्मचारी तीन यात्रियों को चोट आई है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया। घायलों में एक प्रधान आरक्षक को गंभीर चोट आई। पायल ट्रेवल्स की बस सरायपाली से रायपुर जा रही थी।
आज सहायक शिक्कों का विधान सभा घेराव के मद्दे नजर प्रशासन द्वारा एन एच 53 पर घोडारी के पास राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम अस्थाई चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग कर रही थी। हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है। हाइवा को पुलिस ने जब्त किया। यह मामला कोतवाली थानाक्षेत्र का है।