छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
Kabirdham: जल संसाधन विभाग के ईई की गाड़ी ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, जिला अस्पताल में भर्ती

संजू गुप्ता@कवर्धा। जल संसाधन विभाग के ईई की गाड़ी ने बुजुर्ग को ठोकर मारी दी। बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए है। 112 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय ईई जल संसाधन दिनेश भगोरिया शासकीय वाहन में मौजूद थे। कोतवाली थाने के जोराताल गांव की घटना है।