ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में नए सत्र का एडमिशन बंद, एनएमसी ने सख्ती दिखाई

रायपुर। नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में अब नए सत्र (2025-26) के लिए MBBS और PG पाठ्यक्रमों में दाखिला नहीं होगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन कॉलेजों के नाम सीबीआई की जांच में सामने आए हैं, उनकी मान्यता न रिन्यू की जाएगी और न ही इनकी सीटें बढ़ाई जाएंगी।

एनएमसी ने अपने आदेश में साफ किया कि सीबीआई की एफआईआर में दर्ज मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत मूल्यांकन के लिए नियुक्त NMC जांच दल के चार वरिष्ठ डॉक्टरों को ब्लैकलिस्ट किया गया है। साथ ही, जिन 6 मेडिकल कॉलेजों पर जांच चल रही है, वहां नए कोर्स की मंजूरी और सीट वृद्धि के सभी आवेदन रद्द कर दिए गए हैं।

रिश्वत के बदले मान्यता का खेल

रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को 250 सीटों की मान्यता दिलाने के नाम पर हुए कथित रिश्वत कांड में सीबीआई ने कार्रवाई की थी। जांच के दौरान पता चला कि कॉलेज प्रबंधन ने एनएमसी से मान्यता दिलाने के लिए 55 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर 6 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा था। इस कार्रवाई के तहत कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

कड़ी कार्रवाई की शुरुआत

इस पूरे मामले में NMC ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषी डॉक्टरों और संस्थानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। एनएमसी का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना है।

Related Articles

Back to top button