PRSU में एडमिशन संकट: यूजी में 38.8- पीजी में 45.41 प्रतिशत सीटें खाली

रायपुर। रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) में इस साल ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन की स्थिति चिंताजनक है। निर्धारित अंतिम तिथि 14 अगस्त तक ग्रेजुएशन कोर्स की केवल 38.8 प्रतिशत सीटें भरी गईं, जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में 45.41 प्रतिशत सीटें ही भरी जा सकीं। इससे विश्वविद्यालय प्रशासन और महाविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया पर संकट पैदा हो गया है।
PRSU प्रशासन ने उच्च शिक्षा विभाग से इन खाली सीटों को भरने के लिए 20 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है। आवेदन में विश्वविद्यालय ने प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है, ताकि शेष सीटें भरी जा सकें। फिलहाल केवल बीबीए और बीसीए जैसे कोर्स की सीटें भरी गई हैं, जबकि अन्य पारंपरिक कोर्स की सीटें खाली हैं। कई कॉलेजों में तो कुछ कोर्स में कोई छात्र भी दाखिला नहीं ले सका। इन महाविद्यालयों ने विश्वविद्यालय से पूरक अवसर देने की भी मांग की है, ताकि सप्लीमेंट्री में उत्तीर्ण छात्र प्रवेश ले सकें।
CBSE ने पहले ही 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इनमें 34,059 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 16,747 छात्र पास हुए। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट 19 अगस्त को घोषित किया। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को अब कॉलेजों में प्रवेश का अवसर नहीं मिल रहा, क्योंकि अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी थी।
प्रशासन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाने और खाली सीटों को भरने के लिए अतिरिक्त समय देने की आवश्यकता है। इससे छात्रों को प्रवेश लेने का मौका मिलेगा और महाविद्यालयों में खाली सीटों की समस्या दूर होगी। विश्वविद्यालय का यह कदम शिक्षण संस्थानों में दाखिला संख्या बढ़ाने और छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर सुनिश्चित करने के लिए अहम माना जा रहा है।