छत्तीसगढ़बीजापुर

अवैध कब्जा हटाने बुलडोजर लेकर पहुंची प्रशासनिक टीम, प्राथमिकी दर्ज कर विभाग की कार्यवाही जारी

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। अवैध कब्जा के खिलाफ प्रशासनिक टीम द्धारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बिजापुर जिले के नए बस स्टैंड के करीब मांसाहारी बाजार के पीछे प्रशासनिक टीम अवैध कब्जा हटाने पहुंची। बताया जा रहा है कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निगम प्रशासन एक्शन मोड में दिख रही है। बांस की अवैध कटाई कर अस्थाई अतिक्रमण किए हैं। कब्जा धारियों को हटाने बीजापुर नगर पालिका बुलडोजर लेकर पहुंचे हैं। बीजापुर के नगर पालिका सीएमओ, वन विभाग अधिकारी टीम व तहसीलदार समेत अन्य कर्मचारी और बीजापुर बफर क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर हैं। प्राथमिकी दर्ज कर विभाग की कार्यवाही जारी।

Related Articles

Back to top button