छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अधिकारियों ने कहा- अभी तो शुरुआत

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा। जिले में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर उस पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया है। जिले के राछाभांटा के कई स्थानों पर बेजा कब्जा की शिकायत प्रशासन को मिली थी,जिसके आधार पर जिला व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया। अधिकारियों ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है और आने वाले समय में कार्रवाई का दायरा बढ़ाया जाएगा।