शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। शहर में लगातार कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है। जहां जिला प्रशासन जगह-जगह लोगों को समझाइश के साथ चलानी कार्रवाई कर रही है। तो वहीं पुलिस भी इनके साथ हाथ से हाथ मिला कर कार्यवाही कर रही है।
वही सरगुजा के एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन की चार टीमें बनाई गई है और इस टीम में पुलिस विभाग भी सहयोग कर रही है। जहां लोगों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और कोई गाइडलाइन के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है।