छत्तीसगढ़रायगढ़

अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन सख्त, विधि संगत कार्यवाही की तैयारी,विक्रेता और क्रेता दोनो को दी गई नोटिस

नितिन@रायगढ़. शहर के बढ़ते क्षेत्र के साथ जमीन के काले कारोबार के माध्यम से शॉर्टकट में पैसे कमाने की होड़ सी लग गई है।

इस क्रम में अवैध प्लाटिंग को जल्दी से ज्यादा पैसे कमाने का सबसे मुफीद जरिया बना लिया गया है। शहर के करीब एक दर्जन से अधिक बड़े इलाकों में सरकारी नजूल भूमि के अलावा कोटवारी सेवा भूमि के साथ भूमि स्वामी हक की बड़ी जमीनों में स्थानीय भू माफिया बिना प्रशासन की वैध अनुमति के बड़ी तेजी से अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला रायगढ़ के बोइर दादर क्षेत्र में ॐ हाईटस कॉलोनी के बगल में स्थित एक बड़े भूखंड में जमीन दलालों के द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही तेज तर्रार एसडीएम गगन शर्मा अपनी प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद मौके का निरीक्षण किया और अवैध प्लाटिंग ने संलिप्त लोगों सहित खरीदारों को अपने न्यायालय में दस्तावेजों सहित उपस्थित होने का नोटिस थमाया।

कार्यवाही के बाद प्रेस से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि जिला और निगम प्रशासन शहर को सुंदर तथा व्यवस्थित बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हैं। परंतु कुछ लोगों के द्वारा बिना रेरा पंजीयन और वैध अनुमतियों के ही अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है,जिसे लेकर प्रशासन सतर्क हो चुका है। इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। आपको बताना चाहूंगा कि निगम प्रशासन के पास इतने अधिकार है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों को तीन बार नोटिस जारी करने के बाद पूरे भूखंड को अपने अधिकार में लेकर उसके प्रबंधन का पूरा कार्य निगम अपने हाथ में ले सकती है।

Related Articles

Back to top button