बरसात की शुरुआत होते ही अलर्ट मोड पर प्रशासन, जानिए इसके पीछे का कारण

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. बरसात की शुरुआत होते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर आज तहसीलदार द्वारा दल बल के साथ करजी और कंठी पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है,, ताकि सड़क निर्माण में तेजी लाया जा सके और बरसात के पानी का सड़क पर भराव न हो. जिससे सड़क में चलने वाले राहगीरों को किसी तरह से दुर्घटना का सामना न करना पड़े।

दरअसल अंबिकापुर के दरिमा मोड से लेकर नवानगर तक लगभग 25 किलोमीटर की सड़क चौड़ीकरण निर्माण का कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत करने के दौरान सड़क में फंसे भूमि को अतिक्रमण हटाने की सूचना पहले ही अतिक्रमणकारियों को दे दी गई थी, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर आज दरिमा तहसीलदार संजीत पांडेय की टीम सहित दरिमा पुलिस मौके पर पहुंच अतिक्रमण हटाने का काम करवाया है, ताकि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाया जा सके. वहीं बरसात के समय सड़क में पानी का भराव न हो, जिससे सड़क में आने जाने वाले राहगीरों को दुर्घटना का सामना न झेलना पड़े ।

Exit mobile version